इंडिया न्यूज़, Delhi Corona Update Today : दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक फिर बार रफ़्तार पकड़ ली है। रोजाना मामले बढ़कर सामने आ रहे है। वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कल की तुलना के मुताबिक कोरोना मामलों में गिरावट आई है।
वहीं पिछले 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 874 नए मामले और चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं बीते 24 घण्टे में 941 कोरोना महामारी से ठीक हुए। कोरोना संक्रमण दर घटकर 5.18 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है जबकि सोमवार को यह 8.06 प्रतिशत थी।
दिल्ली में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 4482 पर पहुंच गई है। शहर में अब तक कुल 19,32,900 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि 26,258 हो गई है। लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमार को 628 मामले सामने आए थे और जिसमे तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई थी। रविवार 1891 नए केस सामने आए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़े : सिम स्वैप फ्रॉड : दिल्ली में 100 से ज्यादा ग्राहकों से ठगी