Delhi Covid-19 Update: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 1.77 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के 118 नए केस सामने आए हैं। वहीं, किसी मरीज की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है।
विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार इन नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,05,329 पहुंच गई है और मृतकों की संख्या 26,506 हो गई है।
बता दें कि बीते दिन 6,652 परीक्षण किए गए जिनमें से नए मामलों की जानकारी सामने आई। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर लागू 500 रुपये का जुर्माने को हटा दिया है।
इसके अलावा टीकाकरण की बात करें तो राजधानी में अब तक 3 करोड़ 73 लाख 12 हजार 280 खुराक दे दी गई हैं। इसमें 1 करोड़ 82 लाख 86 हजार 723 पहली, 1 करोड़ 56 लाख 96 हजार 944 दूसरी और 33 लाख 28 हजार 613 खुराक प्रिकॉशन की दे दी गई हैं।
इसे लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि संवेदनशील वर्ग के लोगों, खासकर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनकर रखना चाहिए। शहर के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों का कहना है कि लोगों के लिए ‘अतिरिक्त सावधानी’ बरतनी जरूरी है क्योंकि दिल्ली में भले ही नए मामलों की संख्या कम हुई है। वहीं, कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने की बात भी सामने आ रही है जो बहुत ही संक्रामक है।
ये भी पढ़ें: Shivraj Patil ने गीता पर दिया विवादित बयान, बोले- श्रीकृष्ण भी अर्जुन को कहते हैं जिहाद की बात
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…