Delhi Crime:
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में बदमाशों ने रात के अंधेरे में सरकारी शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया। बदमाश दुकान से 30 लाख की मोटी रकम लेकर फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना 26 जनवरी को मिली। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि लुटेरे शराब की दुकान की दीवार में बड़ा सा छेद कर अंदर घुसे थे।
अगले दिन सुबह जब दुकान के कर्मचारी दुकान खोलने के लिए आए तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया है, इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले को लेकर डिप्टी पुलिस कमिश्नर (वेस्ट) घनश्याम बंसल का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज और डंपिंग डेका का विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि चोरों को पकड़ने के तमाम प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें: 2 पिस्टल और 7 कारतूस समेत कुख्यात गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार