होम / Delhi Crime: सरकारी शराब की दुकान से 30 लाख की चोरी, CCTV की DVR भी चोरी

Delhi Crime: सरकारी शराब की दुकान से 30 लाख की चोरी, CCTV की DVR भी चोरी

• LAST UPDATED : September 29, 2022

Delhi Crime:

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में बदमाशों ने रात के अंधेरे में सरकारी शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया। बदमाश दुकान से 30 लाख की मोटी रकम लेकर फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना 26 जनवरी को मिली। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि लुटेरे शराब की दुकान की दीवार में बड़ा सा छेद कर अंदर घुसे थे।

CCTV कैमरे की DVR भी ले गए साथ

अगले दिन सुबह जब दुकान के कर्मचारी दुकान खोलने के लिए आए तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

लुटेरों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया है, इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले को लेकर डिप्टी पुलिस कमिश्नर (वेस्ट) घनश्याम बंसल का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज और डंपिंग डेका का विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि चोरों को पकड़ने के तमाम प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें: 2 पिस्टल और 7 कारतूस समेत कुख्यात गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox