Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में क्राइम की खबर ने एक बार फिर से दस्तक दी है। दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम की टीम ने 30 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। इस मामले में टीम ने एक नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि आरोपित महिला सोमवार को दोहा के रास्ते लागोस से दिल्ली आई थी, जब उसे एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने गिरफ्तार किया।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी महिला के पास से करीब चार किलो हेरोइन मिला है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। वह एक बैग के अंदर हेरोइन छिपाकर भारत लेकर लाई थी और इसे भारतीय बाजार में खपाने की साजिश थी। महिला पर शक होता देख कस्टम के अधिकारियों ने हेरोइन को जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में बढ़ रहें पराली जलाने के मामले, दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले