Delhi Crime:
नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत में मॉल की पार्किंग में पार्किंग कार्मचारी पर गाड़ी चढ़ाने वाली ACP की बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। बीती 16 अक्तूबर को युवती ने पार्किंग कर्मचारी के पैर पर कार का पहिया चढ़ा दिया था। जिसमें कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया था।
आरोपी युवती के पिता ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 4 दिन तक अपनी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होने दी थी। जिसके बाद विवाद बढ़ता देख 20 अक्टूबर को आरोपी युवती के खिलाफ साकेत थाना पुलिस ने IPC की धारा 279 और 337 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके दो दिन बाद आरोपी युवती की गिरफ्तारी हो पाई है।
पूरी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 16 अक्टूबर की देर रात युवती मॉल में पार्टी के बाद अपनी कार लेकर पार्किंग से निकल रही थी। इस दौरान उसने पार्किंग कर्मचारी के पैर पर कार चढ़ा दी। पार्किंग स्टाफ ने तुरंत युवती को पकड़ लिया। लेकिन ACP साहब की बेटी होने की वजह से मामले को दबा दिया गया और घायल पार्किंग कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
आरोपी युवती के ACP पिता की पोस्टिंग भी साउथ दिल्ली में होने की वजह से साकेत थाना पुलिस ने इसे 4 दिन तक रफा-दफा करने की कोशिश की। लेकिन मीडिया में मामला बढ़ता देख 20 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 279 और 337 के तहत केस दर्ज कर लिया।
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि पीड़ित ने जब बयान दर्ज कराया तो पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है, जिसमें यह पूरा हादसा होते हुए नजर आ रहा है। खबरों के मुताबिक लड़की नशे में थी, फिर भी पुलिस ने उसका मेडिकल नहीं कराया।
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले आबकारी विभाग की कार्रवाई, विदेशी शराब में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…