Sunday, July 7, 2024
HomeCrimeDelhi Crime: 15 दिन में बड़ी रकम लौटाने का झांसा देकर एक...

Delhi Crime:

नई दिल्ली: राजधानी में कम समय में बड़ी रकम लौटाने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 53 वर्षीय महिला सरला गर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है। आरोपी महिला ने पड़ोसियों से कम समय में बड़ी रकम लौटाने का झांसा देकर 1,01,77,333 रुपये की ठगी की।

‘किटी पार्टी’ आयोजित कर ठगी 

बुधवार को विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गर्ग ने कथित रूप से पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में अपने घर में ‘किटी पार्टी’ आयोजित की और अपनी सोसयटी के 28 लोगों से 1.01 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद 28 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया।

15 दिन में बड़ी रकम लौटाने का किया वादा

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने कथित रूप से 15 दिन के अंदर बड़ी रकम लौटाने का वादा किया, अली उर्फ मोहम्मद शोएब पीड़ितों से धन एकत्र किया करता था। आरोप है कि महिला ने न तो मूल रकम लौटाई और न ही कोई लाभांश दिया। वहीं कुछ महीने के बाद आरोपी और उसका परिवार सोसाइटी छोड़कर चला गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, रावण दहन पर इन रास्तों से बचकर निकलें

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular