Sunday, July 7, 2024
HomeCrimeDelhi Crime: बच्ची को छत से फेंकने के मामले में सामने आया...
Delhi Crime:

Delhi Crime: दिल्ली के मॉडल बस्ती में बीते दिन MCD स्कूल की एक टीचर ने एक छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission For Protection Of Child Rights) ने इस घटना का संज्ञान लिया है। बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले में नई दिल्ली के जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है साथ ही 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने की बात कही है।

बच्ची का किया शारीरिक उत्पीड़न

आयोग ने बताया कि मीडिया में आई खबरों का उन्होंने स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें सदर बाजार के मॉडल बस्ती स्थित दिल्ली नगर निगम के गर्ल्स स्कूल की एक शिक्षिका ने 5वीं कक्षा की एक बच्ची का शारीरिक उत्पीड़न किया। इतना ही नहीं शिक्षिका ने पहले बच्ची को कैंची से मारा और फिर उसे स्कूल की छत से फेंक दिया।

आरोपी टीचर गिरफ्तार 

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है और आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायल बच्ची का हिन्दू राव हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और  सकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: इस हफ्ते के एपिसोड में घरेलू शोषण पर होगी चर्चा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular