होम / Delhi Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा भगोड़ा बदमाश, लूटपाट के 78 मामलों में था शामिल

Delhi Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा भगोड़ा बदमाश, लूटपाट के 78 मामलों में था शामिल

• LAST UPDATED : August 28, 2022

Delhi Crime:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को बड़ी कामयाबी मिली है। शाखा ने लूटपाट के 78 मामलों में शामिल अजय उर्फ संजय उर्फ भंवर सिंह (50) को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से कई मामलों में फरार चल रहा था। उत्तम नगर के एक मामले में अदालत ने उसे भगोड़ा भी घोषित किया हुआ था।

पुलिस ने सूचना पर किया गिरफ्तार

मामले में अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम को सूचना मिली कि अमन विहार थाने का घोषित बदमाश और लूटपाट के 78 मामलों में शामिल रहा आरोपी अजय उर्फ संजय बुध विहार अपने घर आने वाला है। सूचना के बाद सूचना के बाद फौरन एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद बुध विहार से उसे दबोच लिया गया। महज 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले अजय ने लूटपाट की कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है।

आरोपी ने कबूला अपना गुनाह

अजय ने बताया कि वर्ष 2017 में इसने अपने गैंग के साथ मिलकर यूपी के शाहजहांपुर में कारोबारी से चार किलोग्राम सोना लूटा था। इसके अलावा लगातार यह कई ज्वेलर को निशाना बनाकर उनसे जेवरात लूटते रहे। पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: ट्विन टाॅवर विस्फोट से इन शहरों में बढ़ा प्रदूषण का खतरा, मौसम विभाग ने जताई आशंका

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox