Delhi Crime:
नई दिल्ली: दिल्ली के सागरपुर में पुलिस ने अपने ससुराल में पत्नी को लेने पहुंचे युवक को दीवार पर गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव के गोली चलाने के बाद किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक आरोपी गौरव पानी का व्यवसाय करता है, और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि शाम करीब सात बजे एक फोन आया था कि पश्चिमी सागरपुर में एक व्यक्ति ने अपनी सास पर गोली चलाई है। उन्होंने कहा कि आरोपी और उसकी 31 वर्षीय पत्नी रुचिका के बीच संबंध कुछ महीनों से तनावपूर्ण थे। वहीं रुचिका घटना से एक सप्ताह पहले अपने पति का घर छोड़कर चली गई थी और अपनी मां सरिता के साथ रह रही थी।
वहीं गौरव सोमवार की शाम अपने ससुराल पत्नी को लेने गया और एक कमरे की दीवार में गोली मार दी। जिसके बाद रुचिका को अपने साथ घर ले गया। मामले में सागरपुर स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि गौरव ने सरिता की सामान्य दिशा में गोली चलाई थी और उसे बंदूक की नोक पर धमकी दी थी। डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी के मुताबिक ” हत्या का प्रयास यानी आईपीसी की धारा 307 के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ”
ये भी पढ़ें: Extra Service tax की जगह खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ा सकते हैं रेस्तरां- हाईकोर्ट