India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली की बिंदापुर पुलिस ने हत्या की कोशिश के मामले में फरार आरोपी को मात्र 24 घंटों के भीतर ही धड दबोचा। उत्तम नगर के भगवती विहार में एक हत्या की कोशिश से जुड़े मामले में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी के साथ पुलिस ने मामले में प्रयोग किए गए हथियार, जिंदा कारतूस और वारदात के दौरान पहने गए कपड़े को भी जब्त कर लिया है। आरोपा का नाम साहिल खान उर्फ गजनी बताया जा रहा है।
पुलिस ने घटना पर कहा कि 24 जुलाई की शाम को पीसीआर पर कॉल आया जिसमें संजय एनक्लेव की सड़क पर एक व्यक्ति को गोली मारने की जानकारी मिली। पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि घायल को गुप्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल पवन गर्ग की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जानकारी दिया कि आरोपी साहिल नीरज बवाना गैंग से प्रेरित था और वह उसके वीडियो को भी देखता था, जिसके बाद वो गैंगस्टर बनना चाहता था। आरोपी की सेशल मीडिया पर ‘गजनी_उत्तम नगर_302’ यूजरनेम के साथ एक प्रोफाइल भी थी।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में लग गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर किया जिसके आधार पर छानबीन शुरू की। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली जिससे आरोपी को ट्रैक करने में सहायता मिली। तमाम कोशिशों के बाद पुलिस के हाथ उसकी लोकेशन लग गई जिसके बाद आरोपी साहिल को बिंदापुर डीडीए फ्लैट के पास से पुलिस से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूलते हुए कहा कि पवन गर्ग उसके पिता पर भद्दे कॉमेंट करता था, जिससे उसे काफी गुस्सा आया और उसने बदला लेने का सोचा। बदले की आग में जलते साहिल ने गोली चला दी।
Also Read:-Delhi Rain: दिल्ली में हुई भारी बारिश, उमस वाली गर्मी से मिली राहत