Delhi Crime News: दिल्ली की बिंदापुर थाना पुलिस और द्वारका जिले की नारकोटिक्स सेल ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने गैंग के मालिक साहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इस कॉल सेंटर में 10 लोग नौकरी करते थे, जिन्हें सैलरी के अलावा ठगी की रकम पर बोनस दिया जाता था।
इस मामले की जांच कर पुलिस ने बताया कि बिंदापुर थाने में को सूचना मिली कि मुदगिल कॉम्प्लेक्स उत्तम नगर इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने एक टीम बनाकर कॉल सेंटर पर छापा मारा। जहां पहले से ही नारकोटिक्स सेल की टीम भी मौजूद थी।
पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक फैजल से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दवाइयों की कंपनियों के लिए विज्ञापन और दवा बेचने के लिए लोगों को फोन करते हैं। लेकिन मामले की जांच के दौरान पुलिस को वहां से 29 रजिस्टर बरामद हुए, जिसमें सैंकड़ों लोगों के नंबर लिखे हुए थे। पुलिस ने दो नंबरों पर कॉल कर पता लगाया कि ये लोग लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी किया करते थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने हटाई पाबंदियां, जानें क्या बंद और क्या है खुला