Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वतन की रक्षा करते हुए एक खालिस्तानी आतंकी का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की मदद से बैठे खालिस्तानी आतंकी रिन्दा और कनाडा का गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीन और शॉर्प शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन सबके पास से 5 चाइनीज हैंड ग्रेनेड और एके-47 रायफल बरामद की है।
आपको बता दें कि इन शार्प शूटर्स की गिरफ्तारी से खालिस्तानी आतंकियों और आईएसआई के गठजोड़ का खुलासा हुआ है। इस मामले में गिरफ्तार हुए शार्प शूटर्स की पहचान- लखविंदर सिंह उर्फ मटरू, गुरजीत उर्फ गौरी, हरमंदर सिंह और सुखदेव के रूप में हुई है।
आरोपियों की पूछताछ से ये पता चला है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI इनको सपोर्ट कर रही थी। आतंकियों ने ड्रोन के जरिये हथियारों को भारत भेजा था। पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से आतंकी इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे थे, जिसमें इन हथियारों को बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड क्वीन ने एलन मस्क के लिए बजाई तालियां, इस तरह जताई खुशी