Delhi Crime News: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से किडनैपिंग का एक मामला सामने आया है। दरअसल, सुल्तानपुरी के स्कूल में काम करनेवाले राजेंद्र प्रसाद सोमवार की सुबह काम पर निकले थे लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटे है। परिवार का कहना है कि वो हमेशा डेढ़ से 2 बजे के बीच घर लौट आते हैं, लेकिन जब सोमवार को वह वापस नहीं आए तो परिवार को चिंता होने लगी और उनकी तलाश शुरू कर दी।
तलाश के दौरान घर वालो ने उनके फ़ोन पर कॉल किया लेकिन फ़ोन बंद था। थोड़ी देर बाद उनके फ़ोन से बेटे के फ़ोन पर एक मैसेज आया जिसमें मैसेज में लिखा था ‘सर तन से जुदा, इन अजमेर वाया पाकिस्तान’। इस मैसेज को पढ़ने के बाद परिवार वालो के होश उड़ गए। इसके बाद घर वालो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी
राजेंद्र के भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने जब पूछा कि आप फोन क्यों नहीं उठा रहे हो, तो उधर से पीएफआई (PFI) का लोगो भेजा गया। उसके बाद से फोन स्विच ऑफ है और 4:00 बजे के आसपास तीस हजारी के पास फोन ऑन हुआ है। वहां की लोकेशन आखिरी है, उसके बाद से फोन बंद आ रहा है।
वहीं राजेंद्र की बेटी किरण ने बताया कि कुछ दिन पहले राजेंद्र को एक समुदाय के लोग अपने धर्म में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे थे साथ ही पीछा भी कर रहें थे। सोमवार को करीब 2 बजकर 15 मिनट पर भाई के पास उनकी एक मिस कॉल भी आई थी और रिंग पूरी भी नहीं बजी थी। वहीं कई बार कॉल बेक करने पर फोन नहीं उठा और कुछ देर बाद उनके फोन से एक मैसेज आया। फिलहाल पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया है और तमाम पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी के छह साल पूरे, राहुल गांधी ने पीएम पर इस तरह किया हमला