नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले महीने ही जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आई एक महिला के साथ हुई लूटपाट का मामला सामना आया था। मामले से जूड़ी जांच पड़ताल में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं, पुलिस इस मामले में अभी तक कुछ पता नहीं लगा पाई है।
आपको बता दें की यह घटना 30 जुलाई को हुई थी। जहा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आई एक महिला के साथ लूटपाट हो गई थी। लूटपाट में महिला घायल हो गई थी। घटना के दौरान महिला का पति भी उसके साथ था। इस मामले में ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन घटना के हुए 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी इस मामले में कुछ पता नहीं लगा पाई है।
इस मामले में पीड़ित की पहचान शाहिदा बजाज के रूप में हुई है। शाहिदा अपने पति के साथ 30 जुलाई को ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक मार्केट में घूम रही थीं। दोनो लोग अपने गेस्ट हाउस वापस जा ही रहे थे कि इतनें में दो बाइक सवारों ने उनका बैग छीन लिया। इस दौरान शाहिदा सड़क पर गिर गई। घटना में शाहिदा को काफी चोटें आई थी। घटना को अंजाम देते ही बाइक सवार मौके से फरार हो गए। जिसके बाद शाहिदा ने इस घटना की ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की।
ये भी पढ़े: दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, 20 फीसदी पहुंचा सक्रमण दर