Delhi Crime News: दिल्ली के दबंगों से दिल्लीवासियों के साथ अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा इस लिए कह रहे हम क्योंकि दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला हो गया है। दरअसल दो बदमाशों के गुटों के झगड़े में दखल देना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। आपको बता दे कि बदमाश और उसके परिवार वालों ने निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और उनकी वर्दी फाड़ दी। इसी के साथ बदमाश की मां ने हवलदार के हाथ को काट कर घायल कर दिया। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
आपको बता दे कि हवलदार योगेश कापसहेड़ा थाने में तैनात है। उसने बताया कि 30 अक्टूबर को वह और सिपाही प्रवीण इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी थाने के घोषित दो बदमाश फूल व धर्मेंद्र वहां दिखे। पुलिसकर्मियों ने दोनों को काबू करने का प्रयास किया तो दोनों पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे।
बता दे कि कापसहेड़ा थाने में तैनात निरीक्षक बाबूलाल भी पहुंच गए। उन्होंने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो धर्मेंद्र व फूल ने उनसे भी हाथापाई की और वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मियों का आरोप है कि धर्मेंद्र की मां सुनैना और दो बहनें भी वहां पहुंची और सभी पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगीं।
ये भी पढ़े: केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला- मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश, सुकेश बना निशाना