Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के भाटी माईंस गांव में एक किशोर का शव मिलने से इलाके में अफरातफरी मच गई है। मृतक किशोर की पहचान हर्ष के रूप में की गई है। वह 12वीं का छात्र था। किशोर शुक्रवार की रात से ही गायब था। उसकी तलाश कर रहे परिजनों को दोपहर में उसके शव बरामद होने की खबर मिली।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि हर्ष की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसकी पहचान छुपाने के लिए केमिकल डालकर उसका चेहरा पूरी तरह जला दिया है।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के दावा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड केस में चार्जशीट की तैयार, जल्द करेगी दाखिल