Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के खान मार्केट इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करता दिखाई दे रहा है। बता दे कि तोड़फोड़ और मोटरसाइकिल में आग लगाने के आरोप में नशे में धुत व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है।
आपको बता दे कि यह पूरा मामला दिल्ली के खान मार्केट का है। जहां नशे में धुत व्यक्ति ने एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करने के बाद पास खड़े वाहनों में आग लगा दी। हता दे कि आरोपी की पहचान हौज रानी इलाका निवासी नदीम के रूप में हुई है। इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत व्यक्ति ने पुलिस के बैरिकेडिंग और वाहनों पर पत्थर मारा और फिर आग लगा दी।
#WATCH दिल्ली के खान मार्कट में एक पुलिस चौकी में एक नशे में धुत व्यक्ति ने तोड़फोड़ की। आरोपी ने पुलिस चौकी के पास खडे वाहनों को भी आग लगाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
सोर्स: वायरल वीडियो (पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है।) (25.10) pic.twitter.com/Ix85Bzs10j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
बता दे कि अधिकारी ने कहा कि उसने पुलिस चौकी के शीशों को क्षतिग्रस्त कया और मोटरसाइकिल और दिल्ली पुलिस के कुछ बैनरों को आग लगा दिया। पुलिस ने बताया कि नदीम ने चौकी में भी आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उस वक्त आरोपी आक्रामक था और उसने लोगों को धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़े: यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी… दिल्ली प्रदूषण पर बोले एक्सपर्ट्स