Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के लिए बता दे जो आउटर नॉर्थ जिले में एंटी ऑटो-थेफ्ट स्क्वायड के नाम पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
Delhi | Police busted a gang of fake Delhi police personnel who were extorting bootleggers in the name of AATS (Anti Auto-Theft Squad) outer North District. Six persons arrested: Delhi Police pic.twitter.com/7JsqfiCQFr
— ANI (@ANI) April 2, 2023
आपको बता दे मंगोलपुरी इलाके में बाहरी जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन की आपूर्ति करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपित की पहचान इलाके के ऋषिपाल के रूप में हुई। बता दे इसके बाद पुलिस आरोपित के नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
आपको बता दे टीम के एसआइ धर्मेंद्र, हेड कांस्टेबल प्रवीण व थान सिंह ने मंगोलपुरी ने फ्लाईओवर के पास आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपियों की स्कूटी से लाखों रुपये की हेरोइन बरामद हुई। आरोपित पहने 6 वर्षीय बेटे को भी साथ लेकर आया था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह अमन विहार इलाके से हेरोइन लेकर आया था।
ये भी पढ़े: आयरन की कमी को न करें नजरअंदाज, जानिए आयरन की कमी के लक्षण