Delhi Crime News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों के हाथों एक सफलता लगी है। दरअसल अधिकारियों ने सोने की तस्करी के मामले में 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि आरोपियों के पास से इंडोनेशिया का पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही इन आरोपियों ने अपने सामानों के बीच में 17 सोने की चूड़ियां छुपाकर रखी थी, जिसे भी बरामद किया गया है। जिनका वजन 1699 ग्राम और कीमत 76 लाख रुपये बताई जा रही है।
Delhi | Customs officers at IGI airport booked 2 passengers, holding republic of Indonesia passports, under a case of gold smuggling on 7th September. 17 gold bangles, concealed in the bicep area of passengers, collectively weighing 1699 grams worth Rs 76 lakh were seized. pic.twitter.com/05z4ILlIWF
— ANI (@ANI) September 9, 2022
पुलिस के अनुसार यह मामला 7 सितंबर का है। एयरपोर्ट से निकलते समय शक होने पर पुलिस ने जब छानबीन की तो उनके पास से 17 सोने की चूड़ियां बरामद हुई थी। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दे कि इससे पहले भी एयरपोर्ट पर तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। 30 अगस्त को कस्टम विभाग को साऊदी रियाल मिले थे। 25 अगस्त को हवाई अड्डे पर एक महिला तस्करी के जरिए 25 लाख रुपये मूल्य के डॉलर भारत लेकर आ रही थी। इन सभी मामलों की जांच चल रही है।
ये भी पढ़े: पिछले पांच सालों में केजरीवाल सरकार के खर्चे का लेखा-जोखा, जानिए कितने पैसे खर्च किए?