Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के दक्षिणी जिले के फतेहपुर बेरी थाने के अंदर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। दरअसल इस थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के साथ टिप्पणी करने और यौन शोषण का चौकाने वाला मामला सामने आया है। महिला पुलिसकर्मियों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और डीसीपी विजिलेंस को शिकायत दी है। आपको बता दे महिला पुलिस कमियों ने थाने के मुंशी पर यौन शोषण और नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप लगाए हैं।
आपको बता दे महिला पुलिस कमियों का आरोप है कि चिठ्ठा मुंशी ड्यूटी पर तैनाती के बदले संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता है। इसी के साथ पीड़ितों का यह भी आरोप है कि मामले में एसएचओ से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद विभागीय जांच की जा रही है।
आपको बता दे महिला पुलिस कमियों का आरोप है कि मुंशी कहता कि थाना चलाने के लिए महिला स्टाफ की जरूरत नहीं होने की बात है। दरअसल ड्यूटी के दौरान थाने में ही ड्रिंक पीने के बाद महिला स्टाफ को गालियां देता है। सभी महिला स्टाफ ने पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विजिलेंस, पुलिस उपायुक्त विजिलेंस, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी जिला समेत पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की शिकायत दी है।
ये भी पढ़े: AAP सरकार का बड़ा ऐलान, मृतकों के घरवालों को 10 और घायलों को 2 लाख रुपये को मुआवजा