Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से दो छात्र गुटों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक 12वीं क्लास के छात्र पर चाकू से हमला किया गया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके बाद उसे पूर्णिया सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
दरअसल, कालकाजी थाना क्षेत्र के हंसराज सेठी पार्क के पास दो छात्र गुटों के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान 12वीं क्लास में पढ़ने वाले मोहन मनिया पर चाकू से हमला किया गया जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जहां झगड़ा हुआ था उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। आपको बता दें कि अब तक इस मामले में झगड़े की वजह का पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें: अब दिल्ली से जयपुर दूर नहीं! सिर्फ 2 घंटे में तय होगा सफर