दिल्ली मेट्रो के अन्दर महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं। अब इसी में ताजा मामला आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन से सामने आया है। जहां लिफ्ट में एक महिला शिक्षक के साथ छेड़छाड़ की गई और अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त महिला यमुनापार के एक स्कूल में शिक्षिका है और आरोपी एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक है।
महिला ने बताया कि बाद में जब वह आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन गई, तो वहां उसका पीछा आरोपी व्यक्ति कर रहा था। पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मणि ने बताया कि जब महिला लिफ्ट में दाखिल हुई तो आरोपी भी उसके पीछे आ गया। उन्होंने कहा कि लिफ्ट के अंदर उन दोनों के अलावा कोई नहीं था। पुलिस ने बताया कि लिफ्ट के अंदर आरोपी ने महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने बताया कि डेढ़ साल पहले उन्होंने विभाग के अलावा पुलिस स्टेशन में भी शिकायत की थी। जिस पर आरोपित ने वादा किया था कि वह भविष्य में कभी परेशान नहीं करेगा, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया।
ये भी पढ़ें: खुदा हाफिज 2 देखने से पहले जानें कैसी है यह फिल्म