होम / Delhi Crime: जाली दस्तावेजों से बना SI, खुलासा होने पर चली गयी नौकरी

Delhi Crime: जाली दस्तावेजों से बना SI, खुलासा होने पर चली गयी नौकरी

• LAST UPDATED : May 1, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक विवाद में अपने ही विभाग के एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्हें जालसाजी के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है। मामले में यह आरोप है कि उन्होंने एक्स सर्विसमैन की कैटेगरी के तहत जाली दस्तावेज जमा करके सब इंस्पेक्टर की नौकरी हासिल कर ली थी। हालांकि, इस मामले की पुलिस इंक्वायरी में जांच के बाद जाली दस्तावेज होने का पता चला है। इसके बाद, उन्हें सब इंस्पेक्टर की पद से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही साथ मुखर्जी नगर थाने में रिक्रूटमेंट सेल के अफसर की तरफ से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Delhi Crime: ऐसे किया घोटाला

पुलिस अफसर की तरफ से दी गई शिकायत में दावा किया गया है कि अरविंद कुमार को ईएसएम (एक्स सर्विसमैन) कैटेगरी के तहत दिल्ली पुलिस में साल 2016 में सब इंस्पेक्टर के रूप में भर्ती किया गया था। इस कैटेगरी के तहत कमांडो के जाली दस्तावेज पेश किए गए, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर, एयर ऑफिसर कमांडिंग एयरफोर्स स्टेशन, बरेली के अफसर की रिपोर्ट शामिल थी। लेकिन दस्तावेजों की छानबीन में पता चला कि अरविंद कुमार उस एयरफोर्स स्टेशन में तैनात नहीं थे।

इस मामले को पुलिस हेडक्वार्टर भेज दिया गया और पीएचक्यू के आला अफसरों को इस सभी घटनाक्रम की जानकारी दी गई। अगस्त 2019 में एसआई अरविंद कुमार के दस्तावेज/प्रमाण पत्र को आगे की जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित डीसीपी को भेजा गया। मौजूदा अनुशासन प्राधिकारी होने के नाते डीसीपी ने एसआई अरविंद कुमार को बर्खास्त कर दिया।

दर्ज की गयी FIR

अब जालसाजी के तहत केस दर्ज किया गया है। डीसीपी ने कहा कि मामले में उचित समझें तो एसआई के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया जाए। शिकायत में दावा किया गया है कि पीएचक्यू से कोई निर्देश नहीं मिला था, लेकिन डीसीपी ने कार्रवाई की थी, इसलिए डीसीपी को ही मामले पर कार्रवाई करने का मंजूरी दिया जाए। अब आला अफसरों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने की हरी झंडी मिलने के बाद, संबंधित रिक्रूटमेंट सेल के अफसर की शिकायत पर मुखर्जी नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox