Delhi Crime:
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले हिमाचल प्रदेश के दो तस्कर समेत दिल्ली के एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। टीम को इनके पास से 590 ग्राम चरस (मलाना क्रीम) बरामद हुई है। जिसकी बाजारी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल पांच मोबाइल, एक महिंद्रा एक्सयूवी 300 और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है।
आजादपुर मंडी के पास से हुई गिरफ्तारी
क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक, एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी व राबिन त्यागी की टीम ने तीनों को आजादपुर मंडी के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम चांद कुमार, तेजेंद्र कुमार व राजन नरुला है। इसमें से राजन नरूला, बुद्ध नगर, इंद्रपुरी दिल्ली मेन रोड, फल मंडी आजादपुर का रहने वाला है।
हिमाचल से चरस लेकर आ रहे थे आरोपी
जानकारी के मुताबिक एएसआई सचिन सिंह को 19 सितंबर को सूचना मिली थी कि चांद और तेजेंदर नाम के दो तस्करों ने कसोल (हिमाचल प्रदेश) से चरस की खरीदकर एक्सयूवी 300 कार से दिल्ली के इंद्रपुरी में राजन को आपूर्ति करने आ रहे हैं। सूचना पर फल मंडी आजादपुर से दोनों को चरस के एक पैकेट समेत दबोच लिया गया। इस दौरान पुलिस को छानबीन करते समय स्विफ्ट कार से चरस का रिसीवर राजन आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तब वह भागने लगा, जिसपर पुलिस टीम ने उसे भी दबोच लिया।
हिमाचल से विभिन्न राज्यों में खपाते हैं तस्कर
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि चांद कुमार और तेजेंद्र कुमार, हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्रोतों से चरस खरीदकर उसे अन्य राज्यों में तस्करों को बेच देते थे। वहीं खरीददारों में से एक दिल्ली निवासी राजन नरूला खरीदे गए चरस को छोटे-छोटे पैकेटों में डालकर अपने ग्राहकों को बेच देता था।
ये भी पढ़ें: मास्टर चाबी से बाइक चोरी करने वाले दो गिरफ्तार