Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। आपको बता दे कि पुलिस के हाथ मादक पदार्थों के दो तस्कर लगे है। दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1200 करोड़ रुपए से अधिक है।
It is one of the largest seizures of methamphetamine drugs in the country's history. Both Afghan nationals were living in India since 2016. Further interrogation had led to the recovery of 606 bags from a godown in Lucknow: HGS Dhaliwal, Special CP, Delhi Police https://t.co/Kp2sGGGdGh pic.twitter.com/B2Ix04K4NK
— ANI (@ANI) September 6, 2022
पुलिस ने बताया कि, यह अब तक की देश के इतिहास में मेथामफेटामाइन दवाओं की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। आपको बता दे कि दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे। लखनऊ के एक गोदाम से 606 बैग बरामद किए गए। इसी के आगे आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी धालीवाल ने कहा, बरामद बैग को नारकोटिक्स टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेथम्फेटामाइन की बेहतरीन गुणवत्ता 400 डॉलर प्रति ग्राम तक जा सकती है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों आरोपी को पहले से सर्विलांस पर रखा था। एक जानकारी पर कालिंदी कुंज के पास से एक कार को इंटरसेप्ट की गई थी। इसके बाद अफगानी नागरिक मुस्तफा और रहीम उल्लाह की गिरफ्तारी एक कार से मैथाफेटामाईन की बड़ी खेप के साथ की गई। इनसे पूछताछ के बाद नोयडा से भी हेरोइन बरामद हुई है और मेथाफेटामाईन बरामद की गई। जांच में पता चला है मुस्तफा काबुल और दूसरा आरोपी रहीम उल्लाह कंधार का है।
ये भी पढ़े: कोरोना के नए मामले तेजी से घटे, ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर हुई इतनी