India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारों के पास से पुलिस ने दो हाई स्पीड बाइक भी बरामद की हैं। यह गैंग फिल्म ‘धूम’ से प्रेरित था| और इसके ज़रिये वह लूट और स्नैचिंग करा करता था। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम काफी टाइम से इस गैंग को पकड़ने का जतन कर रही थी| पुलिस ने CCTV कमरों की सहायता से पुरे दिल्ली, नोएडा और गाज़ियाबाद में उनकी हरकतों की फुटेज को भी देखा था।
ये भी पढ़ें: Delhi Play Schools: CA की पोस्ट हुई वायरल, कहा “मेरी पढाई से ज़ादा खर्चा बच्चें के प्ले स्कूल का..”
हम आपको बता दें कि एक पुलिस अधिकारी को एक इनपुट मिला था कि एक बदमाश अशरफ उर्फ गुल्लू जोहरीपुर में रह रहा हैं और वह पर कई गैरकानूनी कार्य कर रहा हैं। इसके बाद, डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित गोयल ने एक टीम बनायीं और उनके पीछे लगा दी| इस टीम ने जोहरीपुर के साथ साथ अन्य कई जगह जैसे नंद नगरी, लोनी बेहटा हाजीपुर, और यूपी के कई अलग-अलग जगहों पर अपना छापा मारा| ये सब करके उन्होंने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीनों के नाम अशरफ उर्फ गुल्लू, तौफीक और इश्तिकार हैं।
गैंग का लीडर नज़ाकत अली है, जो भूरा गैंग का लीडर है। उसने अपना नाम KTM रख लिया था, क्योंकि वह अपनी तेज़ ढूढ़ने वाली बाइक से काफी लूटपाट किया करता था| साथ ही साथ पुलिस ने बताया की उस बदमाश के खिलाफ ४० से ऊपर मामले भी दर्ज हैं| गैंग के सदस्य सड़क पर चलते हुए लोगो से सोने की चेन और आईफोन चोरी करके भाग निकलते थे। साथ ही साथ हम आपको बता दें कि गैंग के लीडर ने एक बार पहले पुलिस को चैलेंज दिया था कि वह एनसीआर के लोगो को सोने की चैन पहनना बंद करा देगाा| पुलिस ने अभी तक नज़ाकत अली को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन उसे पकड़ने के लिए कई छापेमारियां की गई हैं।
Read More: