होम / Delhi Crime: फर्जी आईडी की मदद से कर रहें थे एयरपोर्ट पर एंट्री, पुलिस ने दबोचा

Delhi Crime: फर्जी आईडी की मदद से कर रहें थे एयरपोर्ट पर एंट्री, पुलिस ने दबोचा

• LAST UPDATED : October 20, 2022
Delhi Crime:

Delhi Crime: दिवाली से ठीक पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोगों का दिवाला निकल गया है। दरअसल, ये दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी एंट्री पास की मदद से एंट्री करने की कोशिश कर रहें थे। एयरपोर्ट पर जांंच के दौरान इनकी चोरी पकड़ी गई और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इन दोनों के फर्जी एंट्री वाले पास को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

फर्जी आईडी की मदद से ले रहे थे एंट्री 

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी की पहचान अजीत कुमार और राजी अहमद के रूप में हुई हैं। दोनों आरोपियों ने जयंत कुमार और तैमूर अहमद के नाम से फर्जी एयरपोर्ट एंट्री पास बनवा रखे थे। सूत्रों ने आगे बताया कि वह दोनों मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे पकड़े गए है। इस समय यह दोनों एयरपोर्ट पर इंटरनैशनल स्टाफ गेट से एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। शक होने पर दोनों के एंट्री पास की जांच की गई जिसमें दोनों के आईडी फर्जी पाई गई।

सुपरवाइजर पर है शक की नज़र 

सूत्रों का कहना हैं कि इस मामले में इनके सुपरवाइजर की भूमिका नज़र आ रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि यह फर्जी पास कब और कैसे बनवाए गए थे। क्या इस तरह से और भी लोग फर्जी एंट्री पास बनवाकर एयरपोर्ट पर घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के उत्तर पश्चिमी इलाके से 28 हजार किलो नकली जीरा बरामद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox