Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में अपराध बहुत जोर से बढ़ता जा रहा है। आपको बता दे कि द्वारका जिला साइबर थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल पुलिस ने बैंक में केवाईसी अपडेट करने के बहाने फिंगर प्रिंट लेकर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड व बायोमीट्रिक मशीन बरामद हुई है।
आरोपी ने बताया कि उसने मोबाइल में स्पाइस मनी और पे-नियरबाय एप डाउनलोड किया हुआ है। पे-नियरबाय एप कंपनी की ओर से उसे बायोमीट्रिक मशीन दी गई है। जब भी कोई व्यक्ति आरोपी की दुकान पर मनी ट्रांसफर कराने पहुंचता था तो वह उस व्यक्ति के मोबाइल में स्पाइस मनी एप डाउनलोड कर देता था। साथ ही बैंक में केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर वह पीड़ित का बायोमीट्रिक मशीन से फिंगर प्रिंट लेता था। इसके बाद वह एप पर पैसे निकालने वाले ऑप्शन में जाकर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत पैसे निकाल लेता था।
ये भी पढ़े: ‘सरकार गिरवा दीजिये ताकि दिल्ली वाले खुश हो जाए’, नीतीश कुमार का सुशील मोदी पर तंज