होम / Delhi Cylinder Blast: बवाना में गैस सिलेंडर फटने से दो लोग घायल, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू  

Delhi Cylinder Blast: बवाना में गैस सिलेंडर फटने से दो लोग घायल, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू  

• LAST UPDATED : December 17, 2022
Delhi Cylinder Blast: 

Delhi Cylinder Blast: आउटर दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार (16 दिसंबर) शाम सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि इस हादसे में दो लोग घायल हो गए जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने  पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलते ही पीसीआर, स्थानीय पुलिस और फायर टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।

PCR को मिली थी जानकारी 

आउटर नार्थ के DSP देवेश कुमार महला ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे थाना बवाना में एक कैंटीन में सिलेंडर फटने की पीसीआर कॉल आई। सूचना मिलते ही थाना बवाना के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और देखा कि एच-28 सेक्टर 2 DSIIDC बवाना में एक छोटी कैंटीन में आग लग गई है। लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि 2 लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां  

हादसे की जानकारी मिलते ही FIRE टेंडर की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कुछ समय मे ही धुएं और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। साथ ही वहां मौजूद लोगों को भी बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि मामले की जांच में पता चला है कि ये हादसा सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण हुआ है।

ये भी पढ़ें: टीआरपी Chart पर राज कर रहा शो ‘अनुपमा’, यहां देखें टॉप 10 शो की लिस्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox