Tuesday, July 9, 2024
HomeBreaking NewsDelhi: रील बनाने वालों पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, बाइक की जब्त

Delhi: रील बनाने वालों पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, बाइक की जब्त

India News(इंडिया न्यूज), Delhi: इस दिनों सोशल मीडिया पर रील खुब पसंद किए जा रहे हैं। यही कारण है कि रील बनाने वाले किसी भी हद को पार कर रहे हैं। उनके ऐसे करने से न केवल आम जनता को दिक्कत होती है, बल्कि कई बड़े हादसे होने का भी डर होते हैं। दिल्ली का ऐसा कोई भी जगह नहीं होगा, जहां लोग रील नहीं बना रहे। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ एक्शन ली है। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी ही वीडियो साझा की है। जिसमे एक व्यक्ति बाइक चलाते हुए रील बना रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस पोस्ट में लिखा कि कैसे उन्होंने इसकी शौक पूरा किए।

वीडियो शेयर करते हुए पुलिस ने क्या लिखा

दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मोटर वाहन अधिनियम का उपयोग करने वाले लोगों पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है। मोटर वाहन की विभिन्न धाराओं में चालान हुआ। इस शख्स के बाइक और मोबाइल फोन जब्त किए गए। साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू हुई।” वहीं पुलिस ने इस वीडियो के टेक्स्ट में लिखा, ” दिल्ली पुलिस ने पूरा किया रील से फेमस होने का शौक। ” दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर बाइक चला रहा है। वह व्यक्ति ड्राइव करते वक्त वीडियो बना है और बैकग्राउंड में गाना प्ले हो रहा है।

यह भी पढ़े- http://Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने जेल में बंद सीएम के लिए चलाया ये अभियान, इस जरिए दिया जाएगा आशीर्वाद

पुलिस ने क्या कार्रवाई की

इसके बाद पुलिस ने बताया कि रील बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पुलिस के साथ है और अपना चेहरा ढका हुआ है। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ किन धाराओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं उस शख्स की मोबाइल और बाइक जब्त कर लिया गया है। इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई

यह भी पढ़े- http://Noida: कोविड में लड़की की जॉब चले जाने से शुरु कर दी चोरी, आरोपी हुई गिरफ्तार

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular