Delhi Dengue Case: देश की राजधानी दिल्ली में दिन-ब-दिन डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही हैं। दिल्ली नगर निगम की नई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के 247 मामले सामने आए है। जिसके बाद इस साल अब तक डेंगू के 4361 मामले आ चुकें है और 7 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दे इसके अलावा दिल्ली में दिसंबर के महीने में डेंगू के 766 केस दर्ज हुए हैं, जबकि पिछले महीने नवंबर में 1420 केस दर्ज हुए थे।
आपको बता दे एमसीडी की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75, सितंबर में 693, अक्टूबर में 1238, नवंबर में 1420 और दिसंबर में अब तक 766 मामले दर्ज किए गए है। डेंगू और मलेरिया के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच सामने आते हैं। हालांकि कभी-कभी दिसंबर के मध्य में भी मामले दर्ज होते हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली की सुभाष नगर स्थित बहुमंजिला पार्किंग में लगी आग, कई गाड़ियां हुई खाक