Delhi Dengue Case: राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले दिनों दिल्ली में डेंगू के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, इस दौरान पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में 295 डेंगू केस सामने आए हैं। वहीं अक्टूबर में 1238 केस जबकि सितंबर में 693 केस रिकॉर्ड किए गए है।
नगर निगम की एंटी मलेरिया विंग के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच डेंगू के लगभग 295 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अधिकारियों ने आगे बताते हुए कहा कि पिछले साल नवंबर में करीब 6739 मामले सामने आए थे। जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों को दिखाने की सलाह दी है।
इस साल के आंकड़ो पर नज़र डाली जाए तो दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह से दिल्ली में अब तक इस साल डेंगू के 2470 केस दर्ज हुए हैं।
ये भी पढ़ें: MCD चुनाव के लिए मनोज तिवारी ने गाया कैंपेन सॉन्ग