होम / Delhi Dengue Case: दिल्ली में डेंगू कहर बरपा, 150 से भी ज्यादा मामले आए सामने

Delhi Dengue Case: दिल्ली में डेंगू कहर बरपा, 150 से भी ज्यादा मामले आए सामने

• LAST UPDATED : July 11, 2022

Delhi Dengue Case:

राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 150 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिनमें जुलाई में अब तक दस मामले दर्ज किए गए हैं। सोमवार को दिल्ली नगर निगम ने एक रिपोर्ट को जारी करके यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, दो जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 143 मामले दर्ज किए जा चुके थे और नौ जुलाई को ये संख्या बढ़कर 153 हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि जुलाई माह में नौ तारीख तक दस मरीजों को डेंगू हुआ था।

रोजाना बढ़ रहे डेंगू के मामले

रिपोर्ट में ये बताया गया है, “इस साल नौ जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के कुल 153 मामले सामने आए है। वहीं दूसरी ओर शहर में फिलहाल के लिए इस मच्छर जनित बीमारी से कोई भी मौत नही हुई है।” रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बीते साल एक जनवरी से नौ जुलाई के बीच की अवधि में डेंगू के 38 मामले दर्ज किए गए थे। इसमें बताया गया है कि साल 2017, 2018, 2019 और 2020 में एक जनवरी से नौ जुलाई के बीच में डेंगू के मामलों की संख्या 77, 36, 27 और 22 रही थी।

इस माह डेंगू का फैलता संक्रमण

आमतौर पर डेंगू से जुड़े ज्यादातर मामले जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं। हालांकि, ये दिसंबर तक भी खिंच जाते है। एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले पहले से ही दर्ज किए जा रहे हैं। क्योंकि मौसम मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल है। पिछले साल दिल्ली में डेंगू के कुल 9,613 मामले दर्ज किए गए थे। जोकि 2015 के बाद से सबसे अधिक हैं। उस दौरान दिल्ली में डेंगू ने 23 मरीजों की जान ली थी। साल 2016 के बाद से दिल्ली में डेंगू से मौतों का यह आंकड़ा सर्वाधिक रहा है।

किस साल दिखा ज्यादा कहर

साल 2019 में दिल्ली में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 में 10 मौतें सामने आई थीं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में दिल्ली में डेंगू के 4,431, 2017 में 4,726, 2018 में 2,798, 2019 में 2,036 और 2020 में 1,072 मामले सामने आए थे। साल 2015 में डेंगू का प्रकोप बड़े पैमाने पर डें देखा गया था और अकेले अक्टूबर माह में 10,600 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे। यह 1996 के बाद से दिल्ली में डेंगू का सबसे भीषण प्रकोप था। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 28 और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आ चुके हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox