Delhi Dengue Cases: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं। राजधानी में पिछले एक हफ्ते के दौरान 299 डेंगू के मामले सामने आए हैं।
अक्टूबर के महीने में दिल्ली में 26 अक्टूबर तक डेंगू के 1238 मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा, सितंबर महीने में डेंगू के सिर्फ 693 केस देखने को मिले थे। बता दें कि इस साल अब तक राजधानी में डेंगू के 2175 केस सामने आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि इस साल डेंगू से अब तक किसी की जान नहीं गई है।
Delhi reported 299 cases of Dengue in the past week.
So far, 2175 cases & no deaths of dengue have been reported, this year. pic.twitter.com/uAaNDTLhtc
— ANI (@ANI) October 31, 2022
वहीं अगर मलेरिया और चिकनगुनिया की बात की जाए तो इस साल अब तक मलेरिया के 200 और चिकनगुनिया के 40 मामले दर्ज किए गए हैं। अक्टूबर के महीने में अब तक मलेरिया के 75 और चिकनगुनिया के 17 मामले दर्ज किए गए।
ये भी पढ़ें: बाप-बेटे ने गुटखा थूकने का आरोप लगा फोड़ा युवक का सिर, रॉड से जमकर की पिटाई