Delhi Dengue Update: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आपको बता दें कि पिछले 12 दिनों में दिल्ली में 635 नए केस सामने आए हैं। जिस चलते इस साल अब तक डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,572 हो गई है। वहीं अकेले सितंबर में दिल्ली में डेंगू के 693 मामले दर्ज किए गए थे। MCD की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सितंबर के अंत तक दिल्ली में डेंगू के 937 मामले दर्ज किए गए थे वहीं अक्टूबर के पहले 12 दिनों में इनकी संख्या 635 दर्ज कि गई है।
जैसा कि हमनें आपको बता दिया हैं कि दिल्ली में अब तक डेंगू के केसों की संख्या 1,572 हो गई है। MCD की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2017 के बाद से ये अब तक के सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 से 12 अक्टूबर के बीच यानी एक हफ्ते के अंदर डेंगू के 314 नए मामले सामने आए। वहीं दूसरी ओर 1 से 5 अक्टूबर के बीच 321 मामले सामने आए है।
ये भी पढ़ें: इस साल गुजरात में होगा डिफेंस एक्सपो का आयोजन, विदेश से भी आ रहें मेहमान