Delhi Dengue Update: दिल्ली नगर निगम ने बीते दिन एक रिपोर्ट जारी की है जिसके माध्यम से ये बताया गया है कि सितंबर से नवंबर के बीच राज्य में पांच लोगों की डेंगू से मौत हुई है। वहीं साल भर में 37 मौतें हुई है जिसमें से 16 मौतों को संदिग्ध बताया गया है यानी उनकी मौत की वजह कुछ और बिमारियां भी हो सकती है।
अधिकारियों ने बताया कि इस साल डेंगू में अब तक 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं इसी कड़ी में अकेले नवंबर की बात करें तो 1420 मामले सामने आए हैं। वहीं अक्टूबर में 1238 मामले और सितंबर में 693 मामले सामने आए। जबकि दिसंबर माह में अब तक 519 मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार से 97 करोड़ रुपये वसूलेंगे मुख्य सचिव, LG वीके सक्सेना ने दिए निर्देश