Delhi Dry Day News: दिल्ली में कल यानी शुक्रवार से तीन दिन ड्राई डे रहेगा। इसका मतलब है कि शहर में 3 दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि आबकारी विभाग ने एमसीडी चुनाव की वजह से शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। दिल्ली एमसीडी के 250 वार्ड में 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है। वहीं, वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी। इसके चलते 7 दिसंबर के दिन भी ड्राई डे रहेगा यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
दिल्ली आबकारी विभाग कमिश्नर कृष्ण मोहन उप्पू ने बुधवार के दिन जानकारी दी कि एक्साइज रूल्स 2010 के Rule 52 के तहत 2 से 4 दिसंबर तक और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा। ड्राई डे उसे कहा जाता है, जब सरकार दुकानों, क्लब, बार में शराब की ब्रिकी पर रोक लगा देती है। नोटिफिकेशन के अनुसार राजधानी में 2 दिसंबर शुक्रवार के दिन शाम 5.30 बजे से 4 दिसंबर शाम 5.30 तक ड्राई डे रहने वाला है। इसके अलावा 7 दिसंबर को यानी नतीजों के पूरे दिन ड्राई डे रहेगा। यानी शराब की ब्रिकी नहीं होगी।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान दिए जाएंगे। बता दें कि इस चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं।एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में 56 फीसदी ऐसे हैं, जो केवल 12वीं पास हैं। इसके साथ ही 60 उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जो कभी स्कूल ही नहीं गए। 6 उम्मीदवार पीएचडी हैं और 12 प्रत्याशी ने डिप्लोमा किया हुआ है। केवल 36 फीसदी यानी 487 उम्मीदवारों ने ही उच्च शिक्षा प्राप्त की है। इसके साथ ही 20 ऐसे हैं, जो साक्षर हैं लेकिन कभी स्कूल नहीं गए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन की जमानत को लेकर HC ने ED से मांगा जवाब, इतने समय में स्थिति रिपोर्ट करनी होगी दाखिल