होम / Delhi Dwarka Mid- Day Meal: दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील सप्लाई करने वाली कंपनी पर केस दर्ज, पुलिस को है जूस के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार

Delhi Dwarka Mid- Day Meal: दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील सप्लाई करने वाली कंपनी पर केस दर्ज, पुलिस को है जूस के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार

• LAST UPDATED : August 27, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Dwarka Mid- Day Meal: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 में स्थित सरकारी स्कूल ‘सर्वोदय बाल विद्यालय’ के मिड डे मील में जूस पीने से करीब 70 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बच्चों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, जूस एक्सपायरी डेट का था। जूस पीने के बाद बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। देखते ही देखते करीब 70 बच्चों की तबियत काफी खराब हो गई, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। अब खबर यह सामने आ रही है कि पुलिस ने मिड डे मील मुहैया कराने वाली एजेंसी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक बीमार हुए लगभग 194 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है। 

पुलिस ने किया मामला दर्ज

यह इलाका साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर थाना इलाके में आता है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर जैसे ही बच्चों के बीमार होने की सूचना उनके पेरेंट्स को मिली, स्कूल के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा। मौके पर तुरंत पुलिस की टीम पहुंच गई। एसएचओ भी पहुंच गए और स्थानीय विधायक भी पहुंचे। जिन बच्चों की तबीयत खराब हो रही थी उन्हें हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के अलावा और इंदिरा गांधी अस्पताल में ले जाया गया था।

सप्लाई करने वाली कंपनी पर केस दर्ज

हालांकि अच्छी बात यह है कि जिन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनकी हालत ज्यादा सीरिस नहीं है। बच्चें पेट में दर्द, उल्टी, जी मिचलने की शिकायत कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जूस का सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया जाएगा। देर रात इलाज के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। इसके बाद पुलिस ने बच्चों के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मिड डे मील सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस जूस के एक्सपायरी डेट की भी जांच करेगी।

सभी बच्चों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। बता दे कि 3 बच्चों को रातभर अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था और आज उनको भी छुट्टी दे दिया गया। इन बच्चों को बुखार की शिकायत थी। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 113 बच्चे को भर्ती कराया गया था।

क्या था मामला

स्कूल के एक बच्चे ने बताया कि जो जूस उन्हें दिया गया था, वह एक्सपायरी था। जब उसने पिया तो अच्छा नहीं लगा तो उसने फेंक दिया। लेकिन जिन बच्चों ने पी लिया वह बीमार हो गए। अभी इस मामले में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी ने कहा है की छानबीन की जा रही है और जल्द जांच के बाद पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

इसे भी पढ़े:IMD Delhi Weather: दिल्ली में बारिश और गर्मी की आँख-मिचौली का खेल है अब भी जारी, जानिए IMD की आज की लेटेस्ट अपडेट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox