इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Delhi E-Vehicle Charging Station : दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि देश का ई-व्हीकल राजधानी दिल्ली है। यानी देश में कुल बिक्री का दस प्रतिशत दिल्ली से है। दिल्ली सरकार लगातार पर्यावरण की दिशा में काम कर रही है।
राजधानी दिल्ली में प्रत्येक तीन किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। राजधानी में ई-व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए करीब 100 लोकेशन पर पांच सौ चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें नामचीन 12 कंपनियों ने भाग लिया।
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/
Connect With Us : Twitter | Facebook