India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime news: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने चेकिंग के दौरान एक BMW कार से लगभग 2 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। सूत्रों की मानें तो जब्त नोटों की संख्या और भी अधिक हो सकती है, फिलहाल रुपए की गिनती जारी है।
ये भी पढ़े: Aam Admi Party: AAP नेता सोमनाथ भारती ने कई पदों से दिया इस्तीफा, कही…
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “उन्होंने जांच के लिए एक बीएमडब्ल्यू कार को रोका और दो कार्डबोर्ड डिब्बों में रखी भारी मात्रा में नकदी बरामद किय गया।” अधिकारी ने कहा कि कार में यात्रा कर रहे दो लोगों को पैसे का सटीक स्रोत बताने में विफल रहने के बाद हिरासत में लिया गया है, आयकर विभाग के अधिकारी और एसडीएम मौके पर मौजूद हैं।
बता दें, राजधानी दिल्ली में 25 मई को यहाँ की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जो छठे चरण (25 मई) में होगी। उससे पहले चुनाव आयोग की टीम चप्पे-चप्पे पर नजर बनाई हुई है और कहीं भी कुछ गलत गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच रही है।
ये भी पढ़े: Dengue Disease: डेंगू बच्चों को जल्द बनाता है अपना शिकार, जानिए कारण