India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Electric Vehicle Policy: दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में इस नीति को दोबारा आगे बढ़ाने के लिए 7 अगस्त को ड्राफ्ट कैबिनेट में पेश किया गया था। परिवहन मंत्री के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन नीति के प्रक्रिया को जारी कर दिया गया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बताया कि पिछले तीन साल से जारी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी मिलती रहेगी।
बता दें कि ये तीन साल पहले जारी किया गया था। यह नीति 6 अगस्त 2023 को खत्म हो गई थी। इसके खत्म होने के कारण इस साल 7 अगस्त से नए इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण को बंद कर दिया गया था। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बताया कि पिछले तीन साल से जारी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी मिलती रहेगी। गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर के बताया कि ई- वाहनों का पंजीकरण दोबारा शुरू कर दिया गया है। मौजूदा नीति के अंतरगत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सब्सिडी लाभ नई अधिसूचना के जारी होने तक मिलगा।
The registration of Electric vehicles at the RTOs have been re-started.
The subsidy benefits of the existing Delhi EV policy will continue till the new policy gets notified.
Under the leadership of CM @ArvindKejriwal, we are committed to serve the citizens of Delhi. https://t.co/HPLUWYvoiw
— Kailash Gahlot (@kgahlot) August 9, 2023