India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने एक एनकाउंटर के दौरान फैजान नामक कुख्यात बदमाश को अरेस्ट किया है। फैजान को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार फैजान कुख्यात गोगी गैंग का सदस्य है।
जानकारी के मुताबिक, रोहिन सेक्टर 10 में मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि फैजान पर हत्या, डकैती, रंगदारी के 7 मामले दर्ज हैं और वह तीन मामलों में वांछित भी है।
ये भी पढ़े: Delhi Schools Bomb Threat: स्कूलों को बम से उड़ाने के पीछे क्या था इरादा?…
दरअसल, स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि गाजियाबाद के लोनी में हत्या के एक मामले में वांछित फैजान नाम का बदमाश रोहिणी के सेक्टर 10 में अपने साथियों से मिलने आ रहा है। रात करीब ढाई बजे फैजान बाइक से सेक्टर 10 पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गये. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
फैजान के पास से एक अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक एम/साइकिल यूपी 11 सीजे-0743 बरामद किया गया है। उन्हें डॉ. बीएसए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
1. 131/18 धारा 186/353/332/482 आईपीसी व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
2. 146/12 धारा 302/364/201/34 आईपीसी थाना मुंडका
3. 318/18 धारा 302/365/201/34 आईपीसी थाना बवाना
4. 265/17 धारा 506 आईपीसी व 25/27/54/59 आर्म्स एक्ट थाना कंझावला
5. 4688/17 थाना कंझावला
6. डीडी संख्या 11/22 थाना काझावला धारा 107/151 सीआरपीसी
7. 791/17 धारा 302/120बी/34 आईपीसी व 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सिटी बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा
ये भी पढ़े: UAE में फिर से ‘आफत की बारिश, कई उड़ानें रद्द होने के साथ इंटरसिटी…