India News (इंडिया न्यूज),दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर आज, शुक्रवार 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत ने AAP नेता की ओर से दायर दो याचिकाओं पर सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा था। दिल्ली हाईकोर्ट के उन आदेशों को चुनौती दी गई थी , जिसमें याचिका के जरिए सीबीआई और ईडी से जुड़ें मामलों में जमानत देने से इनकार कर दिया था। सिसोदिया की ओर से कोर्ट में पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आप नेता मनीष सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया था आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था। देखते हैं आज के सुनवाई में सिसोदिया को कितनी राहत मिलती है।
Read More:Nuh Violence: पानीपत के धमीजा में हुई हिंसा, इलाके के अभिषेक की नूंह में हुई की मौत, पुलिस तैनात