India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Liquor Policy Case: ED ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में समन भेजा है। सामने आई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए बुधवार (16 जनवरी) को बुलाया है।
बता दें, इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता को ईडी ने इससे पहले समन मार्च और सितंबर 2023 में भेजा था। तब उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सब राजनीतिक बदले की भावना के तहत किया जा रहा है. दरअसल, ईडी का दावा है कि दिल्ली शराब नीति केस में आरोपी हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई के कविता के करीबी हैं।
इसे भी पढ़े: