Delhi Excise Policy:
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार यानी आज बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली समेत हैदराबाद और पंजाब में 35 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
ईडी (ED) की इस छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाते कहा, कि केवल गंदी राजनीति के लिए अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूंढ़ने के लिए। लेकिन कुछ मिल नहीं रहा क्योंकि कुछ किया ही नहीं है। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। देश ऐसे तरक्की कैसे कर पाएगा।“
इस शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। उन्हें इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है। सीबीआई (CBI) ने शराब घोटाला मामले में उनसे लबें समय तक पूछताछ भी की थी। सीबीआई (CBI) की टीम को मनीष सिसोदिया के घर से सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी मिले थे।
ये भी पढ़ें: मंगेतर का यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी की जमानत खारिज, हाई कोर्ट ने कहा सगाई मतलब ये नहीं…