Delhi Excise Policy:
नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) ने एक करोड़ का कैश जब्त किया है। बता दें कि दिल्ली में सर्च ऑपरेशन चल रहा था जिस दौरान एक आरोपी के घर से 1 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है। इस मामले में आज आगे की पूछताछ होगी।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा (Delhi Govt) इस नीति को अब वापस ले लिया गया है। इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में शुक्रवार को भी छापेमारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापा मारा। उन्होंने जानकारी दी की कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की जांच की जा रही है।
बता दें कि इस मामले में ईडी (ED) ने अब तक 103 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। पिछले महीने शराब व्यवसायी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू गिरफ्तार कर लिए गए थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े, नई दरें आज से लागू