Delhi Excise Policy: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। बता दे केजरीवाल ने शराब घोटाले को फर्जी बताते हुए कहा कि सीबीआइ को जांच में कुछ नहीं मिला है पर इस फर्जी स्कैम में सिसोदिया को फंसाने की तैयारी हो रही है। इसके आगे केजरीवाल ने कहा कि सीबीआइ की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम तक नहीं है। यह पूरा केस ही फर्जी है। रेड में कुछ भी नहीं मिला है।
आपको बता दे अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का पक्ष लेते हुए कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाकर देश के करोड़ों गरीब बच्चों के अच्छे भविष्य की उम्मीद जगाई। मुझे खेद है कि ऐसे व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाकर बदनाम करने की साजिश रची गई।
बता दें कि सीबीआइ ने शराब घोटाले में पहली चार्जशीट दायर की है। जिसमें कुल सात लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसमें दो बिजनेसमैन भी शामिल हैं। सिसोदिया, जिन्हें सीबीआई की एफआइआर में शामिल नहीं किया गया था, आज कोर्ट में दायर किए गए आरोप पत्र में उनका नाम शामिल नहीं हैं।
ये भी पढ़े: ट्विटर में फिर होगा एक बदलाव, अलग-अगल रंगों में होगा टिक मार्क