Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 22...

India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर 2023 पर बढ़ा दी गई है। बता दें, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 नवंबर तय की है।

इससे पहले कोर्ट ने रखा था फैसला सुरक्षित

बता दें, इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रखा। तब सिसोदिया की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा था कि सीधे तौर पर सिसोदिया से जुड़ा कोई साक्ष्य है ही नहीं।

सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को किया था गिरफ्तार

सिसोदिया के वकील सिंघवी ने पिछली सुनवाई में अदालत को सूचित किया था कि मामले की तत्काल सुनवाई की जरूरत है, क्योंकि सिसोदिया अपनी पत्‍नी की गंभीर स्वास्थ्य समस्‍या के कारण अंतरिम जमानत की मांग कर रहे हैं। बता दें, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 26 फरवरी को सिसोदिया को लंबी पूछ-ताछ के बाद अरेस्ट किया था। इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ केस में ईडी जांच कर रही है।

also read ; मनीष सिसोदिया को जमानत मिलेगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular