Delhi Excise Policy: देश की राजधानी दिल्ली में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दे कि सिसोदिया को इस संबंध में समन भेजा गया है। जांच एजेंसी के मुख्यालय में आज 11 बजे सिसोदिया को पेश होना है। आपको बता दे कि घर से निकलने से पहले सिसोदिया ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए हैं।
मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है। 1/N
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
जैसा कि आपने इस ट्वीट में पड़ा कि मनीष सिसोदिया ने बताया कि मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं।
लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
आपको बता दे सीबीआई पूछताछ के पहले मनीष सिसोदिया के घर के आस-पास भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। यह फैसला हंगामे को देखते हुए लिया गया है। धारा 144 लागू कर दी गई है। सीबीआई हेडक्वार्टर की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है।
ये भी पढ़े: शराबियों ने दो युवकों पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, एक की मौत