Tuesday, July 9, 2024
HomeCrimeDelhi Excise Raids: दिवाली से पहले आबकारी विभाग की कार्रवाई, विदेशी शराब...

Delhi Excise Raids:

नई दिल्लीदिवाली दूर नहीं है ऐसे में मिलावट का धंधा भी जोरों पर है। फिर चाहे वह मिठाइयों में हो या शराब में। इसी मिलावट पर नकेल कसने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। और आबकारी विभाग लगातार मिलावट करने वालों को ढूंढ़-ढूंढ़कर निकाल रहा है।

विदेशी शराब की 150 बोतलें जब्त

ताजा मामले की बात करें तो आबकारी विभाग ने शराब में मिलावट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिराफ्तार करने के साथ ही टीम ने प्रीमियम विदेशी शराब की 150 बोतलों को भी जब्त किया है। विभाग ने विदेशी शराब में मिलावट करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं इनके खिलाफ तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई।

विदेशी शराब की 150 बोतलों को भी जब्त

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह के लोग बिक्री के लिए सस्ती भारत निर्मित शराब के साथ प्रीमियम विदेशी शराब की मिलावट करते थे। छापेमारी के दौरान मौके से 150 बोतल प्रीमियम विदेशी शराब और 20 खाली बोतलें बरामद की गईं। त्योहारों को देखते हुए आबकारी विभाग लगातार सख्ती के साथ कार्रवाई कर रहा है।

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ने आज इन मार्गों पर न जाने की दी सलाह, एडवाइजरी हुई जारी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular