Delhi Excise Raids:
नई दिल्ली: दिवाली दूर नहीं है ऐसे में मिलावट का धंधा भी जोरों पर है। फिर चाहे वह मिठाइयों में हो या शराब में। इसी मिलावट पर नकेल कसने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। और आबकारी विभाग लगातार मिलावट करने वालों को ढूंढ़-ढूंढ़कर निकाल रहा है।
ताजा मामले की बात करें तो आबकारी विभाग ने शराब में मिलावट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिराफ्तार करने के साथ ही टीम ने प्रीमियम विदेशी शराब की 150 बोतलों को भी जब्त किया है। विभाग ने विदेशी शराब में मिलावट करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं इनके खिलाफ तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह के लोग बिक्री के लिए सस्ती भारत निर्मित शराब के साथ प्रीमियम विदेशी शराब की मिलावट करते थे। छापेमारी के दौरान मौके से 150 बोतल प्रीमियम विदेशी शराब और 20 खाली बोतलें बरामद की गईं। त्योहारों को देखते हुए आबकारी विभाग लगातार सख्ती के साथ कार्रवाई कर रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ने आज इन मार्गों पर न जाने की दी सलाह, एडवाइजरी हुई जारी